
नाबालिग से दुष्कर्म कर आरोपी ने उसे बीकानेर व जोधपुर तक ले गया






हनुमानगढ़। पीलीबंगा में ननिहाल आई एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ रेप का मामला सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पीलीबंगा में ननिहाल आई एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ रेप का मामला सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में अपने ननिहाल आई एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने उसे जान से मारने की धमकी देकर कई बार रेप किया।थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि नाबालिग अपने ननिहाल आई हुई थी। पीलीबंगा निवासी सीताराम पुत्र अमरचंद मेघवाल ने अपने दोस्त के साथ उसको किडनैप कर लिया। फिर उसे जोधपुर और बीकानेर ले जाकर कई बार उसके साथ रेप किया।जिसके बाद परिजनों ने खुद ही नाबालिग बेटी को युवक के कब्जे से छुड़वाया। नाबालिग ने परिजनों को सारी आपबीती सुनाई। परिजनों के साथ थाने पहुंचकर नाबालिग ने मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके बाद नाबालिग ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है। साथ ही आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।


