युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, पांच घंटे बाद उतरा, गिरफ्तार किया - Khulasa Online युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, पांच घंटे बाद उतरा, गिरफ्तार किया - Khulasa Online

युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, पांच घंटे बाद उतरा, गिरफ्तार किया

पाली. रोहट थाना क्षेत्र के वायद में एक युवक महेंद्र पुत्र घीसाराम जाति मीणा निवासी वायद गांव में स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। जानकारी के अनुसार युवक रविवार को दिन में 1 बजे टावर पर चढ़ गया था। इस दौरान ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। युवक किसी से शादी की बात को लेकर मांग कर रहा था। ग्रामीणों ने युवक से समझाइश की पर युवक टॉवर से उतरने को तैयार नहीं हुआ। सूचना मिलने पर जैतपुर पुलिस चौकी प्रभारी एसआई मनोहरलाल मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों की मदद से पुलिस द्वारा समझाइश कर बड़ी मशक्कत के बाद करीब पांच घण्टे बाद युवक टॉवर से नीचे उतरा। चौकी प्रभारी एसआई ने बताया कि युवक शराब पीकर टॉवर के उपर चढ़ गया था। बताया कि मैं जीना नहीं चाहता। ग्रामीणों की मदद से समझाइश कर नीचे उतारा गया। युवक को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया व जमानत पर रिहा किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26