
बीकानेर / नयाशहर पुलिस को बड़ी सफलता , लुटेरे को दबोचा






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीते वर्ष अक्टूबर माह में नयाशहर थाना क्षेत्र में स्टील कारोबारी के घर मे घुसकर लूट को अंजाम देने वाले मामले में नयाशहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जंहा इस कांड में शामिल तीसरे लुटेरे को दबोच लिया गया है । इस गिरफ्तारी को एसपी योगेश यादव के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम व नयाशहर एसएचओ गोविंद सिंह चारण मय टीम ने अंजाम दिया है । पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत से तीसरे आरोपी नरसीराम पूनिया उर्फ नरेश पुत्र जालाराम जाति बिश्नोई निवासी बिछाबाड़ी को गिरफ्तार किया है । इससे पहले इस कांड में शामिल दो आरोपियों दशरथसिंह पुत्र दानाराम उर्फ दानजी राजपुरोहित एवं प्रकाश कुमार पुत्र राजपूरोहित को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है ।


