लूणकरणसर में होली का स्नेह मिलन कार्यक्रम, अग्रवाल समाज ने पेश की आपसी भाईचारे की मिसाल

लूणकरणसर में होली का स्नेह मिलन कार्यक्रम, अग्रवाल समाज ने पेश की आपसी भाईचारे की मिसाल

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर कस्बे में होली का स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल समाज द्वारा किया गया हर साल यह कार्यक्रम आयोजित होता है लूणकरणसर की धरा में। आपसी भाई और प्रेम सारे का मिसाल पेश करते हैं अग्रवाल समाज के लोग । स्नेह मिलन का कार्यक्रम ज्योति गार्डन लूणकरणसर में आयोजित किया गया। सम्मेलन के संचालक नोरतमल अग्रवाल पवन खेतान और गणेश गौरी सरिया ने किया। आयोजन में लूणकरणसर के आला अधिकारी और कस्बे के वरिष्ठ लोग सम्मिलित हुए सम्मिलित । आयोजन में सभी महिला पुरुष बच्चे थे बाहर से पार्टी आई हुई थी जिन्होंने प्रोग्राम रखा था फाग उत्सव का चंग के सहारे नृत्य करते हुए लोगों का मन मोह लिया।

 

Join Whatsapp 26