Gold Silver

बीकानेर से बड़ी खबर- हनी ट्रैप की आरोपी युवती के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाली और हनी ट्रैप की आरोपी युवती के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जसरासर सरपंच के बाद एक और युवक ने युवती पर लाखों रुपयों का चूना लगाने का आरोप लगाया गया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए आज युवती पर एक मामला दर्ज किया गया है। रोझा निवासी ने इस सम्बंध में युवती पर व्यास कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
बता दें कि बीते दिनों ऐसा ही मामला जसरासर सरपंच ने दर्ज करवाया था। जिसके बाद आरोपी युवती ने जसरासर सरपंच पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

यह है पूरा मामला
प्रार्थी ने बताया कि आरोपी युवती का भाई उसे शादी की बात कहकर शेरूणा ले गया। जहां पर उसने अपनी बहन युवती से मिलवाया। इस दौरान युवती ने प्रार्थी के फोन नम्बर ले लिए ओर बाद में मैसेज करने लगी। जिसके बाद प्रार्थी के साथ उसने दोस्ती कर ली। बाद में आरोपी युवती ने प्रार्थी को फोन कर मिलने को कहा। मिलने पर उसने फोटों खींचे और प्रार्थी से 5 हजार रूपए मांगकर ले लिए। प्रार्थी ने बताया कि 3-4 माह बाद आरोपी युवती ने फोन कर कहा कि उसे सीकर छोड़कर आना है। जिस पर प्रार्थी उसे सीकर छोड़कर आ गया। जुलाई 2020 में आरोपी युवती ने प्रार्थी को फोन किया ओर कहा कि मैने जो फोटो लिए है। उनको एडिट कर दिया है तथा वायरल कर दूंगी। तुम्हारे खिलाफ दुष्कर्म का झुठा मुकदमा दर्ज करवा दूंगी अन्यथा मुझे पांच लाख रूपए दो। प्रार्थी ने बताया कि 27 अगस्त 2020 को आरोपी युवती ने उसे फोन किया और कहा कि कल तक 5 लाख नहीं मिले तो में बलात्कार का झुठा मुकदमा दर्ज करवा दूंगी। जिस पर प्रार्थी ने 28 अगस्त को अपने ताऊ और एक अन्य दोस्त के साथ बीकानेर आया और युवती के बतायी हुई जगह साईंस पार्क गया। जहां पर आरोपी युवती व उसके भाई ने प्रार्थी और उसके रिश्तेदार को कहा कि हमारे पास प्रार्थी की अश्लील फोटो है। यदि हमें पांच लाख रूपए नहीं मिले तो हम तुमको बदनाम कर देंगे। आरोपी युवती ने धमकी देते हुए कहा कि हम तेरे खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा करवाएगें। प्रार्थी ने अपनी इज्जत रखने के लिए आरोपी युवती को पांच लाख रूपए दे दिए और वहीं पर आरोपी युवती ने एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर करके लिखा कि में तुम्हारे खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करूगी और फोटो भी डिलीट कर दिए है। जिसके बाद आरोपी युवती ने दिसम्बर 2021 व फरवरी 2022 को वाट्सअप फोन कर कहा कि दो लाख रूपए दो अन्यथा बलात्कार का झुठा मुकदमा करवा दूंगी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी युवती और उसका पूरा परिवार ने हनी ट्रेप गिरोह बना रखा है और सीधे साधे लोगों से दोस्ती कर उन्हें अपने षडयंत्र में फसाते है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26