ईयर फोन लगाकर कर रहा था रेलवे ट्रैक पार, कुछ ही पलों में रौंद गई पैसेंजर ट्रेन

ईयर फोन लगाकर कर रहा था रेलवे ट्रैक पार, कुछ ही पलों में रौंद गई पैसेंजर ट्रेन

श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर इलाके में बुधवार को एक मजदूर की जरा सी लापरवाही उसकी जान ले गई। मजदूर पास के खेत से हरा चारा लेकर आ रहा था। उसके सिर पर चारे की गठरी थी और कानों में ईयर फोन लगा था। वह अपने साथी के साथ रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर आ गई और मजूदर को रौंदती हुई चली गई। मजदूर के साथ चल रहे अन्य व्यक्ति को ट्रेन के आने का एहसास हो गया और वह ट्रैक से दूर हो गया वहीं हादसे का शिकार हुए मजदूर के कानों पर ईयर फोन लगा होने से उसे ट्रेन आने का पता नहीं लगा और मौके पर उसकी मौत हो गई।

गांव 21 आरबी का था मजदूर
मृतक मजदूर कालूराम गांव 21 आरबी का रहने वाला था। वह अपने परिचित खानूराम पुत्र कल्याणाराम के पास मिलने के लिए आया था। खानूराम ने पुलिस को बताया कि कालूराम उसके पास गांव 71 आरबी आया हुआ था। दोनों बलवीर सिंह के खेत से हरा चारा लेने गए थे। लौटते समय कालूराम ने अपने सिर पर चारे की गठरी रखी और कानों में ईयरफोन लगा लिए। दोनों रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे ही थे कि इसी दौरान ट्रेन आ गई। कालूराम को ट्रेन आने की जानकारी नहीं मिली और वह उसकी चपेट में आ गया। ट्रेन के आने का अनुमान हो जाने से खानूराम को कोई चोट नहीं आई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |