बीकानेर/ अचानक लगी आग, घरेलू सामान जलकर राख, सरपंच ने एसडीएम को लिखा पत्र

बीकानेर/ अचानक लगी आग, घरेलू सामान जलकर राख, सरपंच ने एसडीएम को लिखा पत्र

खुलासा न्यूज, कोलायत/ बीकानेर। (अमित कुमार भोजक) उपखंड के राणासर ग्राम पंचायत में पाबूसर सिंधुगा के पास श्रवण सिंह पुत्र आशु सिंह की ढाणी में शुक्रवार रात 9:00 बजे के करीब दो झोपडयि़ों में अचानक आग लग गई ( जिसमें रखा घरेलू सामान आ ग से जलकर राख हो गया ।

ग्रामपंचायत राणासर के सरपंच पृथ्वी सिंह ने बताया कि रात्रि महिला अकेली थी बाकी सभी लोग ढाणी से बाहर गए हुए थे । अचानक आग लगने से महिला ने पास में रह रहे लोगों को सूचना दी जब तक झोपड़ा बुरी तरह जलकर राख हो चुका था। सरपंच ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Join Whatsapp 26