
एसएचओ के नाम से धमकाया, गालियां भी दी







नागौर जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र में डेह रोड के बुरडी फांटे पर स्थित सियाग फिलिंग स्टेशन पर वॉच मैन को धमकाने और गालियां निकालने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वॉच मैन को वहीं पंप पर काम करने वाले दो कर्मचारियों ने स्॥ह्र दिलीप सहल के नाम से धमकाया और जातिसूचक गालियां निकालते हुए वहां से भगा दिया। फिलहाल पीडि़त वॉच मैन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं जायल रामेश्वरलाल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
डेह रोड के बुरडी फांटे पर स्थित सियाग फिलिंग स्टेशन पर वॉच मैन महेंद्र मेघवाल ने बताया कि 3 मार्च की रात वो ड्यूटी पर था। तभी वहां पर डीजल की गाड़ी आई। इसे खाली कराने के लिए बाइक पर भंवरलाल गरवा पुत्र रामनारायण गरवा व प्रकाश बावरी पुत्र चंदाराम बावरी वहां आए। इस दौरान किराए की बात को लेकर उसकी उन दोनों से बहसबाजी हो गई। इस पर उन भंवरलाल गरवा व प्रकाश बावरी ने उसे धकया और डराया। उन्होंने उसे जाति सूचक गालियां निकालकर कहा कि ये पंप स्॥ह्र दिलीप सहल का है। यहां से भाग जा नहीं तो झूठे केस में अंदर करा देंगे।
वहीं मामले कि जांच कर रहे जायल ष्टह्र रामेश्वरलाल ने बताया कि पड़ताल में सामने आया है कि पंप स्॥ह्र दिलीप सहल की पत्नी के नाम पर है। उन्होंने भी पंप को संचालन के लिए थर्ड पार्टी को दे रखा है। फिलहाल जांच की जा रही है।


