
बीकानेर/ मनी लॉन्ड्रिंग : कालेधन के कारोबारी मनीष छाजेड़ का मुनीम गिरफ्तार, अभी कई नाम आएंगे सामने






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बैंकों में फर्जी खाते खोलकर काला धन जमा कर देश की नामी शेयर कंपनियों में डीमेट अकाउंट के जरिए करोड़ों का काला कारोबार करने करने के चर्चित मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। मास्टरमाइंड मनीष छाजेड़ के मुनीम छबीली घाटी निवासी 34 वर्षीय राजेंद्र ओझा पुत्र शिवप्रसाद ओझा को एसओजी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को 33 नंबर मुकदमें में धारा 420, 467, 468, 471 व 120 बी आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मनीष छाजेड़ का मुनीम रहते हुए उसका सहयोग किया।
गौरतलब रहे कि इस संबंध में कुल तीन मुकदमें दर्ज हुए थे। तीनों ही मामलों में मुख्य आरोपी गंगाशहर निवासी मनीष छाजेड़ पुत्र जैन लूणकरण छाजेड़ निकला। अभी और गिरफ्तारियां शेष बताई जा रही है। एसओजी फिलहाल कार्यवाही में जुटी हुई है। इन दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई नाम सामने आएंगे।


