
आखिर क्यों इन तीन दोस्तो ने दो हजार किलोमीटर की यात्रा बाइक से की।






खुलासा न्यूज़ । बीकानेर
रोजमर्रा के जीवन में पॉलीथिन का अपना अलग स्थान हैं एवं इसका अंदाज़ा इसके होने वाले उपयोग से किया जा सकता हैं परंतु यह किसी विष से कम नहीं है जो दिन-प्रतिदिन हमारे वातावरण में मिल कर इसे प्रदूषित करने का काम कर रहा है अतः इससे होने वाले हानिकारक प्रभाव एवम पॉलीथिन के उपयोग का बहिष्कार करने का संदेशा पूरे भारतवर्ष में पहुँचाने का जिम्मा, Pv trip vlogs (यू ट्यूब चैनल) के टीम लीडर पंकज वासवानी व उनके दो मित्र उमाकान्त शर्मा ,शांति देशवाल द्वारा उठाया गया हैं। बीकानेर के इन तीन युवाओँ ने अपने पहले ही पड़ाव में दक्षिण भारत की 2000km से अधिक की यात्रा चैन्नई, पॉण्डिचेरी ,महाबलिपुरम, रामेश्वरम,नागपट्टिनम, कन्याकुमारी , त्रिवेंद्रम और अनेक छोटे बड़े गाँव होते हुए बाइक से पूर्ण कर ये संदेश पहुंचाया।
पंकज वासवानी ने बताया कि यात्रा के दौरान वो सैंकडो लोगो से मिले और पॉलीथिन का बहिष्कार करने की अपील की ओर पॉलीथिन का उपयोग ना करने का प्रण भी दिलवाया उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भारत के अलग अलग हिस्सों में ऐसी ओर भी यात्रा कर पॉलीथीन फ्री इंडिया का संदेश फैलाएंगे।


