नाथी का बाड़ा` के बाद अब डोटासरा ने कहा `ठठेरा की बिल्ली`, जानिए पूरा मामला

नाथी का बाड़ा` के बाद अब डोटासरा ने कहा `ठठेरा की बिल्ली`, जानिए पूरा मामला

 

जयपुर। हाल ही में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का यह पुराना डायलॉग ‘नाथी का बाड़ा’ एक बार फिर सुर्खियों में आया था और अब तक है. वहीं बुधवार को एक बार फिर एक कहावत बोलकर गोविंद डोटासरा सुर्खियों में आ गए है. दरअसल आज कांग्रेस की सदस्यता अभियान की बैठक में हिस्सा लेने आए गोविंद डोटासरा को झुंझुनूं में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखा दिए. जिसके बाद अपने भाषण में बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि ये दो-चार छोरे आ जाते हैं, लेकिन इन्हें नहीं पता ‘ठठेरे की बिल्ली’ खुड़कों से नहीं डरती

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |