
अभी अभी : बीकानेर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, फिरौती प्रकरण में दो गिरफ्तार, लॉरेन्स बिश्नोई के नाम से मांगी थी फिरौती






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भाजपा नेता दीपक पारीक से 50 लाख फिरौती मांगने के प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी योगेश कुमार के निर्देश में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो को गिरफ्तार किया गया है। आईपीएस अमित कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम देते देते हुए आशीष बिश्नोई घड़साना, राजदीप निवासी घड़साना कोगिरफ्तार किया है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
आरपीएस नरेन्द्र पूनिया, थानाधिकारी गोविन्द सिंह, एसआई चन्द्रजीत, हैडकांस्टेबल दीपक यादव की विशेष भूमिका रही।


