बीकानेर से बड़ी खबर- निशा हत्याकांड का खुलासा, प्रेम संबंध के चलते प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट - Khulasa Online बीकानेर से बड़ी खबर- निशा हत्याकांड का खुलासा, प्रेम संबंध के चलते प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट - Khulasa Online

बीकानेर से बड़ी खबर- निशा हत्याकांड का खुलासा, प्रेम संबंध के चलते प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट

– नाल पुलिस ने निशा हत्यकांड का किया पर्दाफाश
– नाल एसएचओ विक्रम सिंह
खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाल पुलिस ने निशा हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। सीआई विक्रम सिंह चारण के अनुसार प्रेम संबंध के चलते प्रेमी ने ही हत्या की थी। इस घटनाक्रम में दोस्त ने भी साथ दिया था। हत्यारों की पहचान प्रताप बस्ती निवासी 32 वर्षीय आदिल पुत्र मोहम्मद सलीम व चौखुंटी निवासी 25 वर्षीय अख्तर हुसैन पुत्र इकबाल हुसैन के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार किया गया है। कल न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

 हत्या की कहानी 

दौराने पुछताछ आदिल ने बताया कि निशा और मेरा काफी समय से आपस में सम्पर्क था हम दोनों एक ही मौहल्ले के रहने वाले थे, लेकिन निशा पुर्व से शादीशुदा थी। निशा आदिल के उपर शादी का दबाव बना रही थी व बार-बार पैसे की मांग कर ब्लेकमेल कर रही थी तो आदिल ने सोचा कि निशा से केसे पिछा छुडाउ तब आदिल और उसका बचपन का दोस्त दोनों मिलकर उसके जन्मदिन पर जन्मदिन मनाने के बहानें अपने दोस्त की मोटरसाईकिल पर लेकर सूनसान जगह गेमनापीर रोड सूना निर्माणाधीन मकान में लेकर गये और आंखों पर पट्टी बांधकर चाकूओं से वार कर निशा की हत्या कर दी एवं लाश को वहीं ठिकाने लगाकर वहां से बीकानेर चले गये एवं पुलिस के डर से काम करने के लिए गुजरात चले गये। जिस पर विस्तृत पुछताछ के पश्चात दोनों आरोपी आदिल पुत्र मोहम्द सलीम मुस्लमान उम्र 32 साल निवासी प्रताप बस्ती सियाराम की गुफा के पास पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर एवं अख्तर हुसैन पुत्र इकबाल हुसैन मुस्लमान उम्र 25 साल निवासी गजनेर रोड चौखुंटी पीएस नयाशहर जिला बीकानेर को हत्या व हत्या के पश्चात सबूत नष्ट करने के आरोप में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

कार्यवाही करने वाली पुलीस टीम
सीओ पवन भदौरिया के निर्देशन तथा सीआई विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व वाली टीम ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। एएसआई बाबूलाल यादव, हैड कांस्टेबल पांचाराम, कांस्टेबल रमेश, संदीप, राजेंद्र, दिनेश कुमार व साईबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव की विशेष भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26