Gold Silver

20 दिनों से एटीएम व सीडीएम के ताले बंद, उपभोक्ता परेशान

बज्जू संवाददाता तिलाराम बज्जू. उपखंड मुख्यालय की आरडी 860 स्थित एसबीआई का एटीएम व सीडीएम मशीन पिछले 20 दिनों से ताले में बंद है। आरडी 860 निवासी मुस्ताफ ने बताया कि पिछले 20 दिनों से एसबीआई एटीएम सिडिम मशीन बंद होने से उपभोक्ताओं को काफ ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिनका खाता अन्य शाखा में उनको बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एसबीआई शाखा में संपर्क करने के बावजूद सन्तोषजनक जबाव नहीं मिले रहा है। ग्रामीणों ने मंगलवार को एटीएम के आगे प्रदर्शन कर रोष जताया ग्रामीण ओमप्रकाश नितेश पारीक राजेन्द्र दर्जी रेशमाराम मुस्ताफ बाबू लाल आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।

Join Whatsapp 26