Gold Silver

भीषण सड़क हादसे में भाजपा महामंत्री की मौत

बाड़मेर। बाड़मेर में सोमवार को ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में भाजपा महामंत्री संपतराज बोथरा की मौत हो गई। जो पेशे से वकील थे। भिड़त के बाद ट्रक हाईवे पर पलट गया। हाईवे पर 10-15 मिनट तक जाम लग गया। पुलिस ने मृतक के शव को बायतु मोर्चरी में रखवाया है। घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सोमवार को बाड़मेर शहर निवासी संपत बोथरा जोधपुर से कार में बाड़मेर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बायतु पनजी गांव में सामने से आ रही ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार सवार संपतराज बोथरा पुत्र आसुलाल को बायतु अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

Join Whatsapp 26