यूक्रेन में परमाणु वार की आहट ! हालात बेहद खराब, खारकीव से खुलासा न्यूज से जुड़ी ये छात्रा, सुनाया अपना दर्द - Khulasa Online यूक्रेन में परमाणु वार की आहट ! हालात बेहद खराब, खारकीव से खुलासा न्यूज से जुड़ी ये छात्रा, सुनाया अपना दर्द - Khulasa Online

यूक्रेन में परमाणु वार की आहट ! हालात बेहद खराब, खारकीव से खुलासा न्यूज से जुड़ी ये छात्रा, सुनाया अपना दर्द

खुलासा न्यूज, बीकानेर। यूक्रेन में परमाणु वार की आहट से स्टूडेंट के साथ परिजन भी परेशान है। हालात बेहद खराब है। खारकीव में हजारों भारतीय स्टूडेंट फंसे हुए है। इनमें से कई बीकानेर के भी छात्र है। खारकीव से खुलासा न्यूज से एक छात्रा जुड़ी और अपना दर्द सुनाया। मेघना ओझा पुत्री राधेश्याम ओझा कलकत्ता की रहने वाली है जिसका बीकानेर में ननिहाल है। यह खारकीव में फंसी हुई है। उन्होंने बताया कि सरकार इस्ट से इंडियन की एयरलिफ्ट नहीं कर रही है, जबकि यहां हालात बहुत खराब है। हमारे यहां से बॉर्डर 1700 किलोमीटर है, हमारे पास अब राशन भी खत्म होने लगा है और रुपए भी खत्म हो गए है। यहां से बाहर नहीं जा सकते क्योंकि बाहर बंबबारी हो रही है। बंकर में रहना मेंटल हेल्थ पर भी असर डाल रहा है। यहां कई स्टूडेंट्स मानसिक तौर पर बुरी तरह परेशान हो चुके हैं।

यूक्रेन पर हमले का पांचवां दिन

यूक्रेन पर रूस की बमबारी सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है। जंग खत्म करने के लिए दोनों देशों ने बेलारूस-यूक्रेन बॉर्डर पर 3 घंटे बातचीत की। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में बातचीत को बेनतीजा बताया गया। रूसी मीडिया के मुताबिक दोनों देश जल्द फिर बातचीत कर सकते हैं। उधर, इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने रूस-बेलारूस के एथलीट्स पर बैन लगा दिया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26