Gold Silver

सदर थाना इलाके में फायरिंग कर लूट की वारदात को दिया अंजाम

नागौर। सदर थाना इलाके के सिंगड़ में रविवार देर रात फायरिंग कर बाइक सवार दो युवकों से लूट की वारदात सामने आई है। इस दौरान गोली लगने से दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें छ्वरुहृ हॉस्पिटल पहुंचाया गया। बाद में जोधपुर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही नागौर ष्टह्र विनोद कुमार सीपा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
हमलावरों की तलाश की जा रही है। घायलों ने बयान में पुलिस को बताया कि दो गाडिय़ों से आए 5-7 बदमाशों ने उन्हें रोक कर मारपीट की और फायरिंग कर सवा दो लाख रुपये कैश और सोने की चेन लूट ली। हमलावरों व घायल युवकों के बीच पहले से ही लेनदेन को लेकर आपसी रंजिश की बात भी सामने आई है।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट मिली है कि जोशीयाद निवासी जगदीश कालीरावणा व इन्दास निवासी श्याम पूनिया बाइक पर सवा दो लाख रुपये का पेमेंट लेकर फोर व्हीलर खरीदने इन्दास से गुड़ा भगवानदास जा रहे थे। तभी रास्ते मे सिंगड तिराहे पर दो गाडिय़ों में सवार सत्तू बागडीया व 5-7 अन्य लोग धारदार हथियार व पिस्टल लेकर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने जगदीश व श्याम पर फायर कर दिए। इससे वो दोनों घायल होकर गिर गए। इसके बाद आरोपी दोनों के पास रखे सवा दो लाख रुपये व सोने की चैन लूटकर भाग गये। घटना के बाद राह चलते लोगो ने दोनों को छ्वरुहृ हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से दोनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया।
वहीं पुलिस जानकारी में सामने आया है कि दोनों युवकों जगदीश व श्याम की सत्तू बागडिय़ा गुट से लेनदेन विवाद को लेकर आपसी रंजिश चल रही है। थोड़े दिनों पहले भी एक शादी समारोह में दोनों गुटों में जमकर कहासुनी हुई थी।

Join Whatsapp 26