महाशिवरात्रि के दिन राजस्थान का ये प्रसिद्व मंदिर बंद रहेगा - Khulasa Online महाशिवरात्रि के दिन राजस्थान का ये प्रसिद्व मंदिर बंद रहेगा - Khulasa Online

महाशिवरात्रि के दिन राजस्थान का ये प्रसिद्व मंदिर बंद रहेगा

जयपुर। फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी पर एक मार्च को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। इस बार महाशिवरात्रि का पर्व शिवयोग में मनाया जायेगा। इस दिन शिवयोग सुबह 11.17 बजे शुरू होगा, जो अगले दिन सुबह 8.20 बजे तक रहेगा। इस बीच कई योग संयोग भी रहेंगे, लेकिन इस बार भी मोतीडूंगरी पर स्थित एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर शिवरात्रि पर नहीं खुलेगा। इस बार भी यहां लंबी—लंबी कतारें नहीं लगेगी। कोविड बाद पहली बार महाशिवरात्रि पर झाडख़ंड महादेवजी के भक्त जलाभिषेक करेंगे। वहीं चौड़ा रास्ता स्थित ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर 24 घंटे के लिए भक्तों के लिए खोला जाएगा।
ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि का पर्व शिवयोग में मनाया जायेगा। इस दिन शिवयोग सुबह 11.17 बजे शुरू होगा, जो अगले दिन सुबह 8.20 बजे तक रहेगा। इसी के साथ मकर राशि में मंगल, बुध, शुक्र, शनि का चतुग्र्रही योग और कुम्भ राशि में सूर्य, चन्द्र, गुरु का त्रिग्रही योग बनेगा।
महाशिवरात्रि पर्व पर बंद रहेगा मोतीडूंगरी स्थित शिव मंदिर
महाशिवरात्रि पर एक मार्च को मोतीडूंगरी का शिव मंदिर इस बार बंद रहेगा। जिला प्रशासन के अनुसार मंदिर के मैनेजमेन्ट के पत्रानुसार कोविड महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये आवश्यक है कि भक्तगण घर पर रहकर ही प्रार्थना करें, इसलिये मोतीडूंगरी का शिव मंदिर महाशिवरात्रि पर्व पर आमजन के दर्शन के लिये खोल पाना संभव नहीं है।
महाशिवरात्रि के पर चार प्रहर की पूजा का समय
प्रथम प्रहर की पूजा — शाम 6.30 से रात 9.31 बजे तक
द्वितीय प्रहर की पूजा — रात 9.32 से मध्यरात्रि 12.39 बजे तक
तृतीय प्रहर की पूजा — मध्यरात्रि 12.39 बजे से मध्यरात्रि बाद 3.47 बजे तक
चौथे प्रहर की पूजा — मध्यरात्रि बाद 3.48 बजे से अगले दिन सुबह 6.54 बजे तक
निशीथकाल — मध्यरात्रि 12.14 बजे से 1.04 बजे तक रहेगा

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26