
दो अलग अलग नहरों में महिला व बच्ची की सड़ी गली लाश मिली







श्रीगंगानगर। रायसिंहनगर इलाके की दो अलग-अलग नहरों में महिला और बच्ची के शव मिलने में पुलिस अब उन्हें जोडक़र देखने का प्रयास कर रही है। हालांकि अब तक दोनों में किसी तरह का कनेक्शन होने का कोई संकेत नहीं है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आसपास के थानों में सूचना दी गई है। इन थानों से पता लगाया जा रहा है कि क्या किसी इलाके से कोई बच्ची या महिला पिछले कुछ समय में गुमशुदा हुई है।
समेजा थाना क्षेत्र में मिला एक साल की बच्ची का शव
पुलिस को समेजा थाना क्षेत्र में एनपी नहर 62 एनपी मोघे पर एक बच्ची का शव मिला था। यह नहर में बहकर आया था। बच्ची की उम्र करीब एक साल की थी। उसकी हालत बेहद खराब होने के कारण मौके पर ही डॉक्टर को बुलाकर उसकी उम्र का अनुमान लगाया गया। समेजा एसएचओ करतार सिंह सिद्धू ने बताया कि बच्ची का शव बेहद खराब हालत में होने के कारण इसका मौके पर अंतिम संस्कार करवा दिया गया।
शाम को मिला महिला का शव
वहीं रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में रविवार शाम नहर में एक महिला का शव मिला है। यह शव भी काफी खराब हालत में है। यह शव पीएस नहर में मिला है। बारह पीएस के प्रदीप कुमार ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी। दोनों शवों की हालत एक जैसी होने से दोनों में कुछ कनेक्शन होने की संभावना है। एसएचओ गणेश कुमार ने बताया कि शव को नहर से निकलवा लिया गया है। हालांकि दोनों शवों में कोई कनेक्शन होने की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन आसपास के सभी थानों को सूचना दे दी गई है। उनके यहां दर्ज एमपीआर की जानकारी ली जा रही है।


