युवक के कँवरसेन लिफ्ट नहर में गिरने की आशंका,महाजन ससुराल आया हुआ था युवक

युवक के कँवरसेन लिफ्ट नहर में गिरने की आशंका,महाजन ससुराल आया हुआ था युवक

महेश देरासरी
बीकानेर। कस्बे के बीच से गुजरने वाली कंवरसेन लिफ्ट नहर में एक युवक के गिरने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशी अभियान चलाया है। शाम को बीकानेर से एसडीआरएफ टीम भी पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार रावतसर क्षेत्र का मंसूरी निवासी अमीर खां तीन दिन पहले महाजन में अपने ससुराल आया हुआ था। महाजन से करीब तीन किमी दूर मलकीसर की तरफ नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है। रविवार सुबह मामले की सूचना मिलने पर परिजन व मोहल्ले के लोग थाने पहुंचे व पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और नहर में तलाशी अभियान चलाया। नहर में पानी अधिक होने व पानी का बहाव तेज होने के कारण शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। शाम को पुलिस ने बीकानेर से एसडीआरएफ की टीम भी बुला ली। टीम ने नाव की मदद से नहर में तलाशी अभियान चलाया। पर रात सात बजे तक कोई सफलता नहीं मिली। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |