राजस्थान में पटवारी परीक्षा पास कराने के नाम पर चार विद्यार्थियों से लाखों रुपये की ठगी का मामला आया सामने - Khulasa Online राजस्थान में पटवारी परीक्षा पास कराने के नाम पर चार विद्यार्थियों से लाखों रुपये की ठगी का मामला आया सामने - Khulasa Online

राजस्थान में पटवारी परीक्षा पास कराने के नाम पर चार विद्यार्थियों से लाखों रुपये की ठगी का मामला आया सामने

श्रीगंगानगर। राजस्थान में पटवारी परीक्षा पास कराने के नाम से चार अभ्यर्थियों से 32 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। मामला बीते साल अक्टूबर का है और यह अभ्यर्थी हनुमानगढ़ जिले के हैं। पुलिस के अनुसार जिले में भादरा थाना क्षेत्र के कलाना निवासी विक्रम जाट ने इस संबंध में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी एवं जालसाजी मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें जैलदार बाजीगर और श्रवण पर 32 लाख 24 हजार की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।
रिजल्ट आया तो किसी का नहीं हुआ चयन
दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि जैलदार बाजीगर ने उससे और उसके दोस्तों मनोज, भवानीशंकर और बजरंग को पटवार परीक्षा में पास करवा देने का झांसा देकर 40 लाख रुपए मांगे। इसमें से 32 लाख 24 हजार उसे अदा कर दिए गए। बीते 25 जनवरी को पटवारी परीक्षा का परिणाम आया तो उनमें से कोई भी पास नहीं हुआ। इससे पहले 13 नवंबर को 20 हजार रुपए श्रवण को दे दिए गए। फिर 17 नवंबर को दस हजार रुपए जैलदार ने गूगल पे से अपने अकाउंट में डलवा लिए। इसके बाद 21 नवंबर को 10 लाख रुपए और लिए।
ओएमआर शीट दिखाने के बहाने लिए पैसे
आरोपी जैलदार ने ओएमआर शीट दिखाने के बहाने जयपुर में 14 नंबर पुलिया के पास एक गाड़ी में आकर दस लाख रुपए और ले लिए। लेकिन बहाना बनाकर ओमएआर शीट नहीं दिखाई। इसके बाद 24 नवंबर को जैलदार ने अपने पिता साधुराम के खाते में दस लाख रुपए रुपए और डलवा लिए और इसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया। बार-बार फोन करने पर जैलदार ने बताया कि उसके पास एक ही फोन है, जिस पर उसके बच्चे ऑनलाइन स्टडी करते हैं। उसने नया फोन खरीदने के लिए रुपए मांगे। इस पर फोन के लिए भी 14 हजार रुपए गूगल पे से भेजे गये। इसी बीच गत 25 जनवरी को परीक्षा का परिणाम आया तो उनमें से किसी का भी चयन नहीं हुआ। आरोपियों से रुपए मांगने पर उन्होंने वापस करने से इंकार कर दिया। इसके बाद मामला दर्ज कराया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26