
बेकाबू हुआ ऊंट, ऊंट सवार गिरा, टैक्सी चालक को आई चोटें







बीकानेर. बीकानेर में रविवार को जूनागढ़ के पास एक ऊंट बेकाबू हो गया। जानकारों की मानें तो यह ऊंट जूनागढ़ से पब्लिक पार्क तक दौड़ता रहा। पब्लिक पार्क के गेट से ऊंटगाड़ा टकराकर ऊंट गिर गया। इसके बाद ऊंट इधर-उधर भागता रहा। दोपहर में जूनागढ़ के पास एक ऊंटगाड़ा जा रहा था, अचानक ऊंट बेकाबू हो जाने से वह सामने से आ रही टैक्सी में जा भिड़ा। इससे टैक्सी चालक को मामूली चोटें आई और टैक्सी क्षतिग्रस्त हो गई। इसी दौरान ऊंट चालक भी गिर गया। इसके बाद यह ऊंटगाड़ा तेज रफ्तार से जूनागढ़ से होते हुए पब्लिक पार्क के तीन गेटों से टकराकर जा गिरा। फिर यह ऊंट खड़ा होकर इधर-उधर भागता रहा। ऐसे में सड़कों पर चल रहे लोग भयभीत हो गए। गनीमत रही कि इस ऊंटगाड़े से कोई जनहानि नहीं हुई।


