
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती को लेकर आई बड़ी खबर, बोर्ड ने जारी की संशोधित विज्ञप्ति







जयपुर. राजस्थान सरकार ने ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती में 1500 पद बढ़ा दिए हैं। अब 5,396 पदों पर ग्रामीण विकास अधिकारी की भर्तियां की जाएंगी। इसमें सामान्य वर्ग के 4 हजार 557 और अनुसूचित क्षेत्र के 839 पद शामिल हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसके लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। पहले पदों की संख्या 3 हजार 896 थी। बोर्ड का कहना है कि प्री के अंक मेरिट में शामिल नहीं होंगे। कैटेगरी के अनुसार पदों के 15 गुणा अभ्यर्थियों को मेन्स के लिए पात्र घोषित करेंगे।
दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के 25 जिलों में 3896 पदों पर राजस्थान में 27 और 28 दिसंबर को ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए प्रदेश के 14 लाख 92 हजार अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस दौरान पहली बार ग्रामीण विकास अधिकारी के लेवल फर्स्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि की प्री परीक्षा की कट ऑफ ज्यादा जा सकती है।
25 जिलों में आयोजित हुई थी प्री परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा चार चरण में आयोजित की गई थी। इस दौरान पेपर लीक को लेकर संवेदनशील माने जाने वाले प्रदेश के बाड़मेर, चूरू, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, करौली और प्रतापगढ़ में एक भी केंद्र नहीं बनाया गया था। ऐसे में प्रदेश के 25 जिलों में ही ग्रामीण विकास अधिकारी की प्री.परीक्षा का आयोजन किया गया था। इससे पहले पटवारी भर्ती परीक्षा 23 जिलों में हुई थी। उस वक्त 10 जिलों को परीक्षा से बाहर रखा गया था।


