
चेतावनी: अगर बेवजह किया परेशान तो हो जायेंगे वाहन ठप







बीकानेर । एक तरफ प्रशासन सुरक्षा को लेकर अलर्ट है तो वहीं दूसरी तरफ राजनैता प्रशासन का साथ नहीं देकर कोई बड़ी घटना होने का इंतजार हो रहा है। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने पिछले दिनों ही स्कूलों में चलने वाली टैक्सी चालकों के लिए नियमों की पालना करने की सख्त चेतावती के उसके बाद परिवहन नियमों की पालना नहीं करने वाले स्कूल टेक्सी चालकों के खिलाफ सख्ती शुरू कर उनके चालना काटे। जिससे परेशान होकर शहर के ऑटो चालक सडक़ों पर आ गए हैं। चेतावनी दी गई है कि बेवजह ऑटो चालकों को परेशान किया गया तो आने वाले दिनों में बीकानेर शहर के सभी स्कूल वाहन ठप कर दिए जाएंगे। बीकानेर में हर रोज हजारों की संख्या में बच्चे ऑटो व मिनी बस से ही स्कूल जाते हैं। दरअसल, पिछले दिनों परिवहन विभाग ने क्षमता से अधिक बच्चों का ट्रांसपोर्ट करने वाले स्कूल बस व ऑटो संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी। कुछ वाहनों के चालान भी काटे गए। परिवहन विभाग ने सभी गाडिय़ों पर कार्रवाई की चेतावनी दी तो गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में ऑटो चालक प्रदर्शन करने पहुंच गए। भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी के नेतृत्व में स्कूल बस व ऑटो चालकों ने रैली निकाली। बड़ी संख्या में कतारबद्ध होकर ये लोग रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर आरटीओं के पास पहुंच गए। जहां काफी देर विरोध प्रदर्शन किया गया।भाजपा नेता युद्धिष्ठर सिंह भाटी का कहना है कि कोरोना के कारण पिछले दो साल से ये ड्राइवर परेशान है। अभिभावको ने स्कूल बंद होने पर े एक रुपया भी नहीं देते। कोई प्राइवेट स्कूल भी इन बस व ऑटो संचालकों को रुपए नहीं देता।

