
मार्च क्लोजिंग से पहले फरवरी में खत्म होता कोरोना







खुलासा न्यूज़ ।बीकानेर मंगलवार तक जिले में कोरोना के एक्टिव कैश 118 ,कोविड केअर सेंटर में 0, हॉस्पिटल में 10 ,होम कॉरन्टीन में 108, माइक्रो जोन 0 ,कंटेंटमेंट ज़ोन 0, । वही मंगलवार को 15 पॉजिटिव 1690 सैंपल में ये पॉजिटिव आये । खुलासा को मिली रिपोर्ट में आज बुधवार सुबह पहली रिपोर्ट में 16 पॉजिटिव इन एरिया से आये है लूणकरणसर, मेघवालो का मोहल्ला नोरंगदेसर, पटेल नगर, बीछवाल,वल्लभ गार्डन, रामपुरा गली न 4 ,केसर देसर जाटान, 7 phm , 6phm 33 kyd, वार्ड नं 32, 20 BD, खाजूवाला से ये सभी पॉजिटव आये है।


