तेजरासर के जाखड़ परिवार की आखिर क्यों हो रही है पूरे गांव में चर्चा पढे पूरी खबर - Khulasa Online तेजरासर के जाखड़ परिवार की आखिर क्यों हो रही है पूरे गांव में चर्चा पढे पूरी खबर - Khulasa Online

तेजरासर के जाखड़ परिवार की आखिर क्यों हो रही है पूरे गांव में चर्चा पढे पूरी खबर

तेजरासर में शुक्रवार को एक ऐसी अनूठी शादी हुई जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। दरअसल 19 फरवरी को तेजरासर के भंवरलाल जाखड़ की बेटी सलोनी की शादी जाखासर के तुलछाराम सियाग के बेटे राकेश सियाग के साथ हुई थी जिसमें दूल्हे पक्ष ने शादी बिना दहेज के कर मिशाल पेश की है।

दुल्हन पक्ष से सिर्फ सगुन के तौर पर एक रुपया व नारियल लेकर शादी की सभी रश्में पूरी करके समाज मे एक मिशाल पेश की है जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। बिकानेर अनाज मंडी व्यापारी सीताराम जाखड़ ने बताया कि हमने बिना दहेज के शादी करके दहेज की कामना करने वालो को ये संदेश दिया है कि बेटी से बड़ा कोई धन नही होता है।बहु के रूप में कन्या धन की प्राप्ति होने के बाद दहेज कोई मायने नही रखता है। सीताराम जाखड़ ने सभी समाज को संदेश देते हुवे कहा कि बदलते दौर में दहेज प्रथा एक सामाजिक बुराई है हमे सबको इसको त्यागना होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26