
RLP सुप्रीमो ने प्रियंका और CM गहलोत को घेरा






RLP सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर के डीडवाना क्षेत्र में दलित महिला के साथ हुई दरिंदगी के मामले में रविवार को सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और CM अशोक गहलोत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि UP के हाथरस प्रकरण में प्रियंका गांधी और CM अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया था। अब राजस्थान में नागौर जिले के डीडवाना थाना क्षेत्र में दलित महिला के साथ हुई दरिंदगी और उसकी मौत के बावजूद ये दोनों अब तक खामोश क्यों है ?RLP सुप्रीमो और नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में स्वयं CM गहलोत को बयान देना चाहिए और साथ ही DG को घटना स्थल का दौरा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जयपुर स्थित SMS हॉस्पिटल की मोर्चरी से सरकार वर्दी के दम पर पीड़िता के परिजनों को धमकाकर शव को डीडवाना लेकर आ गई। ये निंदनीय कृत्य है। बेनीवाल ने निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच करवाने या ADG रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में SIT गठन करने और मृतका के आश्रितों को आर्थिक पैकेज देने की भी मांग की।


