
यूक्रेन में फंसे बीकानेर के कई स्टूडेंट लौटे, बोले- वहां है टफ सिचुएशन






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रूस व यूक्रेन में युद्ध के खतरे के बीच वहां रह रहे इंडियन स्टूडेंस काफी परेशानी में है। इस वक्त यूक्रेन की अलग-अलग यूनविर्सिटीज में राजस्थान के भी करीब 5 हजार स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई कर रहें हैं। इनमें से बीकानेर के रहने वाले 15 छात्र भी हैं। इनमें से कई स्टूडेंट बीकानेर पहुंचे तो काफी खुश नजर आए। छात्रों ने यूक्रेन में इंडियन स्टूडेंट की स्थिति, यूनिवर्सिटीज के मनमाने रूल्स और वापसी की उड़ानों की स्थिति के बारे में कई जानकारी दी।
नहीं मिल रही इंडिया के लिए सीधी फ्लाइट
वापस लौटे स्टूडेंट्स ने बताया कि इंडियन गर्वमेंट ने यूक्रेन के लिए फ्लाइट की संख्या बढ़ाने की छूट दी थी। लेकिन अब भी इंडिया के लिए सीधी फ्लाइट नहीं मिल रही है। कनेक्टिंग फ्लाइट से इंडिया लौटने से एक तरफ का किराया 62 हजार रूपए तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि अधिक किराया होने के कारण वहां रहने वाले कई स्टूडेंट्स को इंडिया लौटने में प्रॉब्लम हो रही है।


