UP :59 सीटों पर 57.58% वोटिंग; हिजाब पर हंगामा, जय श्री राम की नारेबाजी, खूनी झड़पें और मेयर पर FIR - Khulasa Online UP :59 सीटों पर 57.58% वोटिंग; हिजाब पर हंगामा, जय श्री राम की नारेबाजी, खूनी झड़पें और मेयर पर FIR - Khulasa Online

UP :59 सीटों पर 57.58% वोटिंग; हिजाब पर हंगामा, जय श्री राम की नारेबाजी, खूनी झड़पें और मेयर पर FIR

उत्तर प्रदेश में रविवार को थर्ड फेज में 59 सीटों पर 57.58% वोटिंग हुई। इस दौरान 16 जिलों में प्रेशर ऐसा दिखा, जैसे चुनाव का फाइनल राउंड हो। कानपुर में हिजाब पर हंगामा हुआ तो प्रशासन ने सफाई दी। यहीं के रावतपुरा बूथ पर प्रत्याशी के सामने जय श्रीराम की नारेबाजी हुई। छिटपुट झड़पों के बीच झांसी में खूनी संघर्ष देखने को मिला। रिवॉल्वर अम्मा के नाम से मशहूर मेयर प्रमिला पांडे ने वोटिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की तो उन पर FIR हो गई।कानपुर के हडसन पोलिंग बूथ पर हिजाब को लेकर विवाद हो गया। कुछ मुस्लिम महिलाओं ने कैमरा के सामने शिकायत की कि उन्हें हिजाब पहनकर वोटिंग से रोका गया। महिलाओं का पोल अधिकारियों से विवाद भी हुआ। इसके बाद पुलिस पहुंची और इसका निपटारा किया। हालांकि, बाद में प्रशासन ने बयान जारी कर स्पष्टीकरण दिया और कहा कि हिजाब को लेकर विवाद की बात अफवाह है। विवाद के बाद पुलिस पहुंची और फिर विवाद निपटा। कानपुर में ही रावतपुरा राम लला स्कूल में सपा प्रत्याशी सम्राट विकास के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26