
बीकानेर/ मोहता सराय एरिया में चोरी, पुलिस गश्त पर उठने लगे सवाल
















खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के मोहता सराय एरिया में सूने पड़े एक मकान से चोर 48 हजार रुपए चोरी कर ले गए। साथ ही यहां रखे चांदी के बर्तन भी ले गए हैं। चोरी के बारे में मंगलवार दोपहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मोहता सराय एरिया में चोरी के बाद से आसपास के लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है। दरअसल, इस एरिया में पुलिस गश्त नहीं हो रही। पुलिस की एक गाड़ी लक्ष्मीनाथ मंदिर के आसपास आती है लेकिन इससे आगे कभी गश्त नहीं होती। ऐसे में अब पुलिस की गश्त पर सवाल उठने लगे है।
रामनारायण सैन ने पुलिस को इस आशय की एफआईआर दी है। सैन का मोहता सराय में स्थित मकान पिछले कुछ समय से बंद पड़ा था। मकान में नगदी और चांदी के कुछ बर्तन रखे हुए थे। पिछली रात चोरों ने यहां सेंधमारी करके 48 हजार रुपए नगद निकाल लिए।


