
गुमशुदा बालकिशन ओझा की तलाश करने वाले को1 लाख रुपये का नगद ईनाम






खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के बाहर गुवाड़ चौक सियाण चौकी के पास बाहर गुवाड़ में रहने वाले एक युवक सरकारी कार्यालय जाते समय अचानक गायब हो गये जिसका आज तक कोई अता पता नहीं चला है। पुलिस ने खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन पता नहीं चला। सदर थाना पुलिस ने बताया कि 13 दिस. 2018 को रविशंकर ओझा पुत्र बालकिशन ओझा निवासी निवासी बारह गुवाड़ का चौक सियाणा भैरूजी के मंदिर पास वाली गली बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि दि0 12.12.18 को मेरे पिताजी अपने सरकारी कार्यालय बीकानेर एसीएम फास्ट टेक में गए थे जो घर पर नहीं लौटे जिस पर उनके सरकारी कार्यालय में सहायककर्मी आदित्य सोनी से मालूमात की तो बताया कि वो दिनांक 12.12.18 को वक्त 12 पीएम पर कार्यालय से निकल गये थे जो आज तक घर पर नही पहुचे है जिसकी तलाश जारी है लेकिन ओझा की कई कोई जानकारी नहीं मिली है। ओझा के परिवार ने पुलिस को बताया कि अगर कोई उनके पिताजी के बारे में जानकारी देगा उसको वह एक लाख रुपये नगद इनाम देंगे। इसको लेकर सदर पुलिस ने सभी थानों में गुमशुद ओझा की फोटो पहले भी भेजे अब और भेजी है। हुलिया-लंबाई करीब 5 फीट 4 इन्च रंग गेहुआ है। उन्होने सलेटी रंग की टोपी धारीदार स्वेटर ब्राउन पेंन्ट व ब्राउन जुते पहने हुए हैं। अत: आप अपने-अपने क्षेत्र में उक्त गुमशुदा की तलाश करावे व मिलने पर निम्न टेलीफोन पर सूचना देने का कष्ट करावे। मो0 नं0 95304143089530414320 9530203557.9529524069


