
चोरो ने फिर मचाया आंतक चार घरों के ताले तोडकर लाखों रूपये आभूषण किये पार






सुजानगढ़। (भंवर लाल जोशी)चूरू जिले के सुजानगढ़ तहसील में बुधवार देर रात चोरों ने कई घरों में साथ साफ किए। जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ के सालासर रोड पर धान गांव में एक साथ 4 घरों के ताले तोड़े। इन घरों से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी की चोरी की गई। इस मामले में ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। मामले में DYSP रामप्रताप विश्नोई मौके पर पहुंचे और मौके के साक्ष्य जुटाए गए है।


