Gold Silver

चोरों ने एक ही रात में तोड़े पांच दुकानों के ताले, लाखों के गहने किये पार

बीकानेर। ग्रांधी व गिराजसर में चोरों ने पांच दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया एक जगह ऑयल के चार ड्रम चोरी हो गई बज्जू एएसआई बीरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राघी में चोरों ने ई मित्र व परचून की दुकानो के ताले तोड़े लेकिन नगदी भी मिलने से नुकसान नहीं हुआ  बज्जू में मिस्त्री मार्केट के हरीश कुमार ने बताया कि उसका ट्रैक्टर का वर्कशॉप है सोमवार सुबह दुकान पहुंचा तो दुकान के आगे पुराने ऑल से भरे 4 ड्रम अज्ञात चोर ले गई गिराजसर गांव में भी रविवार की रात को चोरों ने तीन दुकान के ताले तोड़े इस दौरान एक सुनार की दुकान में चार लाख के गहने चोरी कर ले गए गिराजसर के रामेश्वर लाल सोनी ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान में 2200 ग्राम चांदी के 40 ग्राम सोने के आभूषण सहित 5000 चोरी हो गई गांव में ही सोहनलाल जावर की किराना की दुकान में सामान चोरी हुआ एक अन्य दुकान के ताले तोडऩे के प्रयास किए गए लेकिन चोरों को सफलता नहीं मिली

Join Whatsapp 26