भामाशाहों ने संभाली कमान, मूर्तियां व निर्माण सामग्री में कर रहे योगदान - Khulasa Online भामाशाहों ने संभाली कमान, मूर्तियां व निर्माण सामग्री में कर रहे योगदान - Khulasa Online

भामाशाहों ने संभाली कमान, मूर्तियां व निर्माण सामग्री में कर रहे योगदान

बीकानेर. अंतरराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान ट्रस्ट की ओर से 7 मई को प्राण प्रतिष्ठा, भंडारा व जागरण का आयोजन होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश सुखलेचा ने बताया कि संस्थान में देश-विदेश के सदस्यों का डेढ़ लाख से अधिक समावेश है और 43 हजार से अधिक मूर्तियां आधी कीमत में वितरित हुई है। वीरमदेरा को नवनिर्माण किया और मूर्तियां व लाल पत्थर के पीलर व छतरियां लगाई, रूणीचा निज मंदिर डाली बाई समाधि स्थल पूरा तैयार किया व मूर्तियां भी स्थापित की। डालीबाई जाल मंदिर व बाबा की घुड़साल में संपूर्ण मूर्तियां लगाई। संस्था के ट्रस्टी व अंतरराष्ट्रीय महामंत्री योगेश रावत का विशेष योगदान रहा। जिसमें शिव मंदिर, बाबा रामदेव धुणा मंदिर की संपूर्ण मूर्तियां द्वारा प्रतिष्ठित हो रही है। गुप्ता एजेंसी सादुलगंज बीकानेर के राजेश गुप्ता ने दस टन टाइल्स का सहयोग किया है, राजेश चूरा बीकानेर ने 8500 स्कावयर फ ीट मार्बल का सहयोग किया। मोनित भाटी ने भी तीर्थ में सीमेंट व्यवसथा संभाली है। तीर्थ निर्माण में वडोदरा गुजरात से इंजीनियर मोहनभाई परमार, हंसाराम मेघऋ षी, अलखनामी पिचावा सुमेरपुर पाली राज.मुम्बई, चेतन कुमावत चैन्नई, सुल्तान सिंह राजावत जयपुर, सिकंदर भाई अजमेर, मोहित भाई चौहान बालाघाट मध्यप्रदेश, सुगनचंद कुमावत, धर्मीचंद कुमावत, महेंद्र कुमावत, गोविन्द कुमावत चैन्नई, सुरेश सोनी शिवगंज सीरोही, शंकर सिंह ठाकुर, सुनील नागर दीपक मैहरू मध्यप्रदेश द्वारा भी सहयोग मिला है। सुखलेचा ने बताया कि संस्था का वर्तमान अहम लक्ष्य उद्देश्य है। तीर्थ श्री पांच पिपली निर्माणाधीन है, श्री डालीबाई कोटड़ी जाल मंदिर निर्माण व 27 बीघा गोचर भूमि पर पशु.पक्षी अभियान होगा। पूरे भारत में निशुल्क बसों की व्यवस्था की जाएगी यात्रियों के रूकने के लिए धर्मशाला बुक रहेगी। चाय नाश्ता व भंडारा भी होगा जागरण में गायक बीकानेर से शंकर व्यास, जय कावा, नवीन आचार्य होंगे तारानगर से टिंवकल वैष्णव व गंगानगर से दीनू दिवाना होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26