
10 दिन पहले हुई शादी अचानक पत्नी गायब, पति परेशान






श्रीडूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी)। श्रीडूंगरगढ़ में एक नवविवाहित जोड़े में पत्नी के गायब होने से पति सहित परिजन परेशान हो गए और थाने पहुंचे। कस्बे में घटित घटना में विवाह को एक सप्ताह ही हुआ था कि दुल्हन अचानक घर से गायब हो गई तथा परेशान ससुराल वालों ने थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज करवाई है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि आड़सर बास निवासी विक्रम अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि 20 जनवरी 2022 को उसका विवाह यूपी निवासी 22 वर्षीय प्रीति पुत्री रामसेवक गुप्ता से संपन्न हुआ था। शनिवार 28 जनवरी को शाम 4 बजे अचानक प्रीति घर से गायब हो गई और परिवार ने उसकी तलाश करने का प्रयास किया परंतु वह नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई बलवीरसिंह को सौंप दी है।


