Gold Silver

10 दिनों से उत्पात मचाता बंदर, कई लोग हुए जख्मी

बीकानेर. नोखा तहसील के साधासर गांव मैं उत्पात मचा रहा था पिछले 10 दिनों से नोखा रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी 10 दिनों से नहीं गया यह गांव में उत्पात मचाता रहा काफी लोगों को जख्मी कर दिया फिर भी वन विभाग ने सुध नहीं ली जीव प्रेमियों की मदद से बंदर को पकड़ा गया पकड़ कर जसरासर ले आए उसका इलाज किया गया जीव प्रेमी बाबूलाल सुथार और उनकी जीव प्रेमी टीम उसका इलाज किया वन विभाग नोखा ने अभी तक सुध नहीं ली है वन विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है इस बंदर के गले में तार बंदा मिला इससे इसकी गर्दन मैं घाव पड़ गया इसकी जान बचाने में वन विभाग कोई सुनवाई नहीं की विभाग लगातार बीकानेर लाने में अभी भी आनाकानी कर रहा है इस पर का कोई भाग नहीं ले रहा है जीव प्रेमियों मे घोर आक्रोश है।

Join Whatsapp 26