
मृतकों की हुई पहचान,एक जयपुर रैफर





बीकानेर। सोमवार सुबह सेरूणा थाना क्षेत्र में हुए भीषण हादसे में 9 मृतकों की पहचान हो चुकी है। इनमें सीकर के फतेहपुर निवासी ओम सिंह,बीकानेर के रायसर निवासी भैरूसिंह,पुलिस लाईन बीकानेर निवासी अरूण कुमार,चुरू के राजलदेसर निवासी नाववेता व काजल,बीकानेर के छत्तरगढ़ निवासी ललित,मामा कंवर और अनिता,अलवर निवासी राजू मीणा की पहचान हो गई है। जबकि एक गंभीर घायल सीकर निवासी सिपाही प्रधुमन सिंह को जयपुर रवाना किया गया है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |