लोक परिवहन बनी परलोक परिवहन,ब्लैक लिस्टेड है ये बस - Khulasa Online लोक परिवहन बनी परलोक परिवहन,ब्लैक लिस्टेड है ये बस - Khulasa Online

लोक परिवहन बनी परलोक परिवहन,ब्लैक लिस्टेड है ये बस

बीकानेर। एक ओर केन्द्र व राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गंभीरता की बातें करती है। लेकि न सरकारों की गंभीरता का अन्दांजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका परिवहन विभाग ब्लैक लिस्टेड गाडिय़ों को भी परमिट दे रहा है। हैरत की बात ये है कि सभी सरकारी काम ऑनलाईन होने के बाद भी परिवहन मंत्रालय इस बात से अनभिज्ञ है। राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस सोमवार को तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के लिये परलोक वाहन बन गई। जिसके चलते 14 जनों की जान चली गई तो करीब आधा दर्जन अब भी गंभीर हालत में अस्पताल में संघर्ष कर रहे है।
ब्लैक लिस्टेड थी ये बस
मजे की बात ये है कि जिस बीकानेर परिवहन विभाग ने इस बस आर जे 07 पीए 9757 को परमिट दे रखा है। असल में उसी बस को परिवहन विभाग की ऑफिसियल साईट पर सीकर परिवहन विभाग ने दो बार ब्लैक लिस्टेड कर रखा है। उसके बाद भी परिवहन विभाग बीकानेर को इसकी जानकारी नहीं है। आपको बता दे कि सीकर आरटीओ के आदेश संख्या (6531877) 7 सितम्बर 2019 तथा (6543603)28 अगस्त 2019 को ब्लैक लिस्टेड कर रखा है।
क्या कहते है अधिकारी
जब हमने इस मामले में डीटीओ जुगल माथुर से बात की तो उनका कहना है कि ये बस ब्लैक नहीं ब्लॉक लिस्टेड है। यानि सीकर आरटीओ द्वारा बस का चालान जमा नहीं करवाने पर इसे ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया गया है। बस को परमिट दे रखा है और इसका फिटनेस सर्टिफिकेट भी 25 जुलाई 2021 तक मान्य है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26