Gold Silver

बीकानेर नंबर के ट्रक ने युवक को कुचला, मौत, ड्राइवर और क्लीन फरार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर नंबर के ट्रक की टक्कर से मंगलवार को बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक घरेलू काम से घर से निकला था। वह सूरतगढ़-अनूपगढ़ रोड पर पैदल सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान जैतसर की तरफ से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसका परिवार पिछले लंबे समय से श्रीबिजयनगर के वार्ड सात में रह रहा था।

घरेलू काम से बाजार जाने को निकला था
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि युवक मनदीप (25) घरेलू काम से बाजार जाने के लिए घर से निकला था। वह सूरतगढ़ अनूपगढ़ रोड पर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान जैतसर की तरफ से आ रहे ईंटों से लदे ट्रक ने चपेट में ले लिया और ट्रक का टायर उसके सिर के ऊपर से निकला। ट्रक के कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने मृतक के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाकर उन्हें हादसे के बारे में बताया। पुलिस ने शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और इसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले को लेकर ट्रक नंबर आरजे 07 जीई 2199 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।

Join Whatsapp 26