कोरोना रफ्तार नहीं रुक रही, दो दिन की राहत के बाद आज दोनों लिस्ट में आये इतने पॉजिटिव, इन इलाको से

कोरोना रफ्तार नहीं रुक रही, दो दिन की राहत के बाद आज दोनों लिस्ट में आये इतने पॉजिटिव, इन इलाको से

बीकानेर। शहर में पिछले दो दिन से कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी इसको लेकर शहरवासी भी खुश हुए लेकिन मंगलवार को पहली लिस्ट में ही 322 पॉजिटिव मरीज सामने आये तो वहीं दूसरी रिपोर्ट में 49 मरीज सामने आये है। अभी कोरोना गया नहीं है। मौसम को देखते ही लापरवाही कही भारी नहीं पड़ जाये।

इनमें मोहता चौक, गोगागेट, धोबीतलाई, कोटगेट, गंगानगर चौराहा, देराजसर, हंसेरा, कालूबास वार्ड नं 2, 36, बरसिंंहसर वार्ड नं 5, 8,9, मोमासर, नोखा वार्ड नं 3,7,17,35,5, 32,44,1,41,21,2,45,17,39 बंदड़ा, सीलवा, चरकड़ा, यूपीएचसी नोखा, बीकासर, मिलननोखा, पारवा, सिंजगुरू, देशनोक, साले की होली।

 

दिनांक 18-01-2022
कुल सेम्पल- 3077
पॉजिटिव- 371
रीकवर-. 307
कुल एक्टिव केस- 3077
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 26
होम क्वारेन्टइन- 3051
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
10 माइक्रो कंटेनमेंट

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |