मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्ज की हड़ताल 19 को , निकलेगी सांकेतिक रैली - Khulasa Online मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्ज की हड़ताल 19 को , निकलेगी सांकेतिक रैली - Khulasa Online

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्ज की हड़ताल 19 को , निकलेगी सांकेतिक रैली

अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआई के आह्वान पर देश भर के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्ज 16 सूत्री मांगों को लेकर कल 19 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे। जिला सचिव सवाईदान चारण ने बताया कि इनमें दवाओं की कीमतें कम की जाएं और दवाओं को जीरो जीएसटी में रखा जाए, दवा और मेडिकल उपकरणों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाई जाए।
जीडीपी का 5 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जाय , पब्लिक सेक्टर फार्मा कंम्पनिज और सरकारी वैक्सीन निर्माण को पुनर्जीवित किया जाय और स्वास्थ्य सेवाओं का कोर्पोरेटाईजेशन रोका जाए।
नए बनाये 4 लेबर कोड को खत्म किया जाय और एसपीई एक्ट 1976 और अन्य 44 श्रम कानूनों को पहले की तरह बहाल किया जाएं। एसपीई के लिये काम के नियम तय किये जाएं। साथ ही राज्य सरकारों से मांगे हैं कि ये सुनिश्चित किया जाय कि राज्य में कंम्पनियां सभी श्रम कानूनों का पूर्णतया पालन करे। न्यूनतम वेतन 26000 किया जाए, सभी दवा कंम्पनी एसपीई एक्ट 1976 की पालना करे और आईडी एक्ट अमेंडेट 2010 अनुसार हर कंपनी में समस्या निवारण समिति का गठन किया जाय जो कानूनन जरूरी है ।सेल्स से जोड़कर विकटेमाईजेशन , जॉब लॉस और तनख्वाह अल्लावेन्स इत्यादि काटना बन्द हो।

इलेक्ट्रॉनिक गजट के माध्यम से सर्विलेंस, ट्रेकिंग और डेटा प्रोवेसी में घुसपैठ बन्द करो ।
अनएथिकल और अनफेयर मार्केटिंग बन्द करो ।
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के अनुरूप स्क्कश्वह्य के दैनिक भत्ते और यात्रा भत्ते बढ़ाये जाएं ।
राजस्थान के सभी जिलों में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्ज एफएमआरएआई व आरएमएसआरयू के आह्वान पर पूर्ण हड़ताल पर रहेंगे। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते मीटिंग व सांकेतिक रैली निकाली जाएगी ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26