
राजस्थान में 5 कोरोना मरीजों की मौत:9236 नए संक्रमित मिले






राजस्थान में सोमवार को 9,236 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 5 मरीजों की मौत हो गई। जयपुर में 3 मौतें हुई हैं। अलवर और बारां में 1-1 मौतें रिकॉर्ड हुईं। राहत की बात यह है कि 5,894 मरीज रिकवर हुए हैं। यह पॉजिटिव मिले मरीजों का 63.81 फीसदी है। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 2,327 पॉजिटिव मिले हैं। दूसरे नंबर पर अलवर हैं, जहां 970 नए केस मिले। तीसरे नंबर पर रहे जोधपुर में 701 संक्रमित मिले हैं।
कहां-कितने मिले मरीज
अजमेर में 290, अलवर में 970, बांसवाड़ा में 69, बारां में 84, बाड़मेर में 330, भरतपुर में 161, भीलवाड़ा में 362, बीकानेर में 326, बूंदी में 33, चित्तौड़गढ़ में 244, चूरू में 31, दौसा में 99, धौलपुर में 112, डूंगरपुर में 125, गंगानगर में 159, हनुमानगढ़ में 347, जयपुर में 2327, जैसलमेर में 94, जालोर में 20, झालवाड़ में 101, झुंझुनूं में 82, जोधपुर में 701, करौली में 89, कोटा में 356 संक्रमित मिले हैं। नागौर में 121, पाली में 385, प्रतापगढ़ में 163, राजसमंद में 50, सवाईमाधोपुर में 131, सीकर में 241, सिरोही में 155, टोंक में 31, उदयपुर में 447 केस मिले हैं।


