
सोमवार को दूसरी लिस्ट में आये इतने पॉजिटिव, इन इलाको से






बीकानेर। कोरोना की गति धीरे-धीरे कम होने लगी है अभी दो दिन से कम मरीज सामने आ रहे है। रविवार को जहां 400 के पास आए तो वहीं सोमवार को पहली लिस्ट में 207 मरीज सामने आये। तो वहीं शाम को दूसरी लिस्ट में करीब 18 मरीज और सामने आए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि कोरोना का रोगी कम आ रहे है इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना चला गया है। कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए लापरवाही नहीं करनी चाहिए। इनमें सुख सागर विला, करणीमाता मंदिर, देशनोक, साले की होली, मोमासर वार्ड नं 19, 12, खाजूवाला 28 केवाईडी, 3केडब्ल्यूएम, 29केवाईडी, करणीनगर, सुभाषपुरा, पुरानी गिन्नाणी।


