
राजस्थान में कोरोना संक्रमित 8 लोगों की मौत , एक्टिव केस 58 हज़ार से पार





खुलासा न्यूज़, बीकानेर । राजस्थान में शनिवार को कोरोना संक्रमित 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें झालावाड़ में 2, बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर में 1-1 कोविड संक्रमित ने दम तोड़ दिया है। वहीं, शनिवार को 9676 कोरोना के नए संक्रमित मिले। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 58,428 हो गई है। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 1973 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
अलवर में 1059, जोधपुर में 861, उदयपुर में 766 नए संक्रमित मिले हैं। राजस्थान में 4 जनवरी से 15 जनवरी तक 35 कोविड संक्रमितों की मौतें हुई हैं। हालांकि शनिवार को 4013 कोरोना संक्रमित बीमारी से रिकवर भी हुए हैं। बड़ी संख्या में अब मरीज कोविड से रिकवर होकर डिस्चार्ज भी होने लगे हैं। पॉजिटिव केस रिकवर होने वालों से करीब ढाई गुणा ज्यादा हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |