
पहली बार नोखा बागड़ी अस्पताल में हुआ जटिल ऑपरेशन





खुलासा न्यूज़ , नोखा। (पुखराज शर्मा) नोखा की राजकीय बागड़ी अस्पताल में पहली बार मेडिकल कॉलेज स्तर पर होने वाला जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। एक थायराइड मरीज की जीभ पर बनी गांठ का ऑपरेशन नाक कान गला व कैंसर रोग के विशेषज्ञ डॉ रामचंद्र बिश्नोई के नेतृत्व में किया गया। ऑपरेशन दो घंटे तक चला। इस दौरान मरीज को लगातार दो घंटे तक जनरल एनिस्थिसिया दिया गया। ऑपरेशन के दौरान डॉ जयनारायण बिश्नोई, डॉ.सुंदरलाल धारणिया, मेल नर्स आसूसिंह व सावित्री सहित अन्य नर्सिंग कर्मचारियों ने सहयोग किया।

