वार्ड 26 में फर्जी वोट की शिकायत को लेकर हंगामा






बीकानेर। पूरे शहर में शांतिपूर्वक मतदान प्रक्रिया चल रही है वहीं वार्ड नंबर 26 में फर्जी मतदान को लेकर माहौल गर्म हो गया है। वार्ड 26 में निर्देलीय प्रत्याशी पर फर्जी मतदान करवाने का आरोप लग रहे है। लोगों ने बताया कि निर्देलीय प्रत्याशी ने अपने पक्ष में फर्जी मतदान करवा रहे है। फर्जी मतदान आधारशील ग्लोबल एकेडमी स्कूल की घटना है।


