लड़की घर से आभूषण व नगदी लेकर गायब



बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे से कल रात्रि को एक लड़की अपने पिता का घर से गायब हो गई है। जानकारी के अनुसार नोखा के वार्ड नंबर 2 के उगमपुरा में रहने वाली एक लड़की रात्रि को अचानक अपने पिता का घर छोड़कर किसी लड़के के साथ चली गई। पिता ने पुलिस को बताया कि लड़की जाते समय घर में रखे 95000 हजार रुपये व आभूषण पर अपने साथ लेकर गई है। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

