
गुरुवार सुबह पहली लिस्ट में कोरोना का ब्लास्ट, इन इलाको से आए मरीज






बीकानेर। बीकानेर में कोरोना भवायह हो गया है अब आये दिन 300 से 400 के पास कोरोना मरीज सामने आ रहे है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। बुधवार को दो रिपोर्ट में करीब 493 मरीज सामने आए तो वहीं गुरुवार को पहली लिस्ट 491 मरीज सामने आए है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 1700 के पार हो चुकी है। सीएमएचओ डॉॅ. बी.एल. मीणा ने बताया कि गुरुवार को शहर के तिलक नगर, उत्तमदेसर, गांधी चौक नापासर,शांति निवास,भीनासर,मेघवालो का मोहल्ला,गोपेश्वर बस्ती,शिवा बस्ती,गंगा रेजीडेंसी, चौधरी कॉलोनी, सुजानदेसरनाल.एयरफोर्स किसमीडिसर पुरानी लेन यू जी होस्टल डी आर एमऑफिस, चौकुंती, रेलवे कॉलोनी,मिल्ट्री हॉस्पिटल, शीतला गेट,लखोटिया चोक, खुलासा न्यूज़। विश्वकर्मा कॉलोनी,सागर,गोविंद नगर ,वृन्दावन कॉलोनी,विराट नगर, लक्ष्मी विहार,अशोक नगर, जयपुर रोड,रामपुरा, अनाज मंडी ऑफिस सादुल गंज,गोगागेट,रतनी व्यासो का चोक,सर्वोदय बस्ती,बंगला नगर, जस्सूसर गेट,खेतेस्वर बस्ती,पंडित धर्मकांटा खुलासा न्यूज़। के ई एम रोड,गवर्मेंट प्रेस,चौतीना कुआ, सूरसागर,सदर थाना,रिलायंस फ्रेस खातुरिय, मॉडर्न मार्केट, हनुमान हत्था, कुचिलपुरा, पीबीएम होस्टल,छतरगढ़,ईद का बारी, कैलाश पूरी, देशनोक, पांचू, बिग्गा बास,


