Gold Silver

क्या ये प्रत्याशी करेंगे हैट्रिक,या इनकी होगी तीसरी बार निगम में एन्ट्री

जयनारायण बिस्सा

बीकानेर। शनिवार को शहर की सरकार को लेकर मतदान होगा। जिसमें शहर के करीब चार लाख मतदाता अपने पार्षदों का चुनाव करेंगे। शुक्रवार को चुनावी शोरगुल थमने के बाद अब प्रत्याशी घर घर दस्तक देकर मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे दे है। इनमें कई प्रत्याशी ऐसे भी है जो लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में है और वे हैट्रिक करने को बेताब है तो कई प्रत्याशी सीधे तौर पर तो नहीं पर तीसरी बार निगम के सदन में एन्ट्री करने की जुगत लगा रहे है।

ये है हैट्रिक वाले प्रत्याशी
नगर निगम बनने के बाद लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर निगम की चौखट पर चढऩे वाले प्रत्याशियों में निगम में प्रतिपक्ष नेता जावेद पडिहार,शिवचंद पडिहार और शिवकुमार रंगा है। जो लगातार 2009 और 2014 के निकाय चुनाव में जीतकर निगम पहुंचे थे और इस बार भी पार्टी ने इन पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। अगर ये तीनों ही चुनाव जीतते है तो ये ऐसे पार्षद होंगे जिनकी हैट्रिक होगी।

तीसरी बार पार्षद बनने की राह पर
उधर कई प्रत्याशी ऐसे भी है जो न केवल चुनाव जीतकर बल्कि मनोनीत पार्षद के रूप में निगम में पार्षद बनकर आ चुके है। ऐसे प्रत्याशियों में परमानंद गहलोत,लक्ष्मीकंवर हाडलां,उम्मेदसिंह राजपुरोहित शामिल है। इनमें परमानंद दो बार चुनाव जीत चुके है। वहीं लक्ष्मीकंवर तथा उम्मेदसिंह एक एक बार चुनाव जीते तथा एक एक बार मनोनीत पार्षद रह चुके है।

Join Whatsapp 26