
बीकानेर/ आंदोलन की ओर बढ़ रहे किसान, कस्बे की सभी दुकानें बंद रही, प्रशासन के हाथ पांव फूले






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ खाजूवाला । एक बार फिर किसान आंदोलन की राह पर है। खाजूवाला में किसानों ने महापड़ाव डाला। कस्बे की सभी दुकानें बंद रही। तीन बारी पानी की मांग को लेकर बुधवार को खाजूवाला मंडी पूरी तरह बंद रही। तहसील के लगभग हर गांव से किसानों ने खाजूवाला पहुंचकर अपना समर्थन जताया। किसानों की नाराजगी को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया किया गया है। उग्र आंदोलन कर चुके किसान इस बार सिंचाई पानी के लिए फिर से एकजुट होने लगे हैं। आने वाले दिनों में ये बड़ा आंदोलन हो सकता है। ऐसे में जिला प्रशासन इस पूरे मामले को लेकर काफी गंभीरता बरत रहा है। एसडीएम सहित पुलिस अधिकारी किसानों से बातचीत कर रहे हैं लेकिन वो कोई बात मानने के लिए तैयार नहीं है।


